पहाड़ी दरकी,12 घंटे थम गए पहिए

By: Oct 15th, 2019 12:30 am

तीसा मार्ग पर भू-स्खलन से गाडि़यों की लंबी कतारें

तीसा –चंबा- तीसा मुख्य मार्ग पर सोमवार अल सवेरे रखालू माता मंदिर के समीप पहाडी दरकने से हुए भारी भूस्ख्लन के चलते करीब 12 घंटे वाहनों के पहिये थमे रहे। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे सैंकडों की तादाद में लोग बीच राह में फंसे रहे। लोक निर्माण विभाग ने कडी मशक्कत के जेसीबी मशीन व लेबर के सहयोग से उपरांत शाम पांच बजे बंद मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। जानकारी के अनुसार चंबा- तीसा मार्ग पर सोमवार तडके करीब चार बजे रखालू माता मंदिर के पास अचानक पहाड दरक गया। और भारी भरकम चटटानें और मलबा तीसा मुख्य मार्ग पर आ जमा होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इसी बीच मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग की लेबर मशीनरी संग मौके पर पहंुचकर भारी भरकम चटटानें और मलबा हटाने में जुट गई। लोक निर्माण विभाग ने बारह घंटे की कडी मेहनत के बाद शाम पांच बजे मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने में सफलता हासिल की। इसके बाद ही बीच राह में फंसे वाहन गंतव्य की ओर रवाना हो पाए। उधर, लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के एक्सईन हर्ष पुरी ने बताया कि सोमवार शाम को भूस्ख्लन से बंद चंबा- तीसा मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने साथ ही रखालू माता मंदिर के पास पहाडी में बडी- बडी दरारें आ गई है। इससे यह कभी भी दोबारा दरक सकता है। इसलिए वाहन चालक व राहगीर मार्ग के इस हिस्से से गुजरते वक्त विशेष एहतियात बरतें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App