पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में घुली ठंड

बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग

शिमला – प्रदेश में अक्तूबर माह के पहले सप्ताह के दौरान ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को राज्य में ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों फिर से ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं निचले क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हुई है। बर्फबारी व बारिश से राज्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। इससे अधिकतम तापमान में एकाएक भारी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में एक से आठ डिग्री तक की भारी गिरावट आई है। विभाग की मानें तो राज्य में आठ अक्तूबर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होगी, जबकि राज्य में नौ-दस अक्तूबर को मौसम साफ बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के मध्यम व निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में आठ अक्तूबर तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि नौ-दस अक्तूबर को मौसम साफ रहेगा।

रोहतांग में दो इंच हिमपात

कुल्लू- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रोहतांग दर्रे पर ताजा हिमपात हुआ है। इससे तापमान में गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि यहां दो इंच के आसपास बर्फबारी हुई है। हालांकि अभी वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन ठंड काफी बढ़ गई है। रोहतांग के साथ लाहुल-स्पीति के घेपन पीक, मूलकिला, नीलकंठ, कुकती जोत, शिक्राफ और जिला कुल्लू की मानतलाई, हनुमान टिब्बा, शिकरदेव, मकरदेव आदि चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। शुक्रवार को जहां कुल्लू-केलांग और केलांग-कुल्लू के बीच बसों की आवाजाही  चलती रही है। वहीं, बड़े ट्रक भी मार्ग पर दिनभर चलते रहे। वहीं, दोपहर के समय गुलाबा के आसपास बारिश का दौर चलता रहा।