पांगणा में जलने से बचाई बस

बस अड्डे पर अचानक लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से काबू की लपटें

करसोग  – यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर बस अड्डा पांगणा में शनिवार दोपहर बाद निगम की खड़ी बस में आग लग गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया। हैंड पंप नजदीक होने के चलते सभी लोगों द्वारा सामूहिक प्रयास किया गया व बस में लगी आग को बुझा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के चालक नेत्र सिंह जो कि नजदीकी ढाबे पर खाना खा रहे थे कि अचानक उन्हें शोर सुनाई दिया कि परिवहन निगम की बस के अंदर से गहरा धुंआ उठ रहा है जिस पर तुरंत दौड़कर वह मौके पर पहुंचे व सभी लोगों के साथ मिलकर पानी डालते हुए आग को बुझा दिया गया तथा बहुत बड़ी घटना होने से बचा ली गई। बताया गया कि निगम की बस में आगजनी की घटना के दौरान लगभग आधा दर्जन यात्री अंदर बैठे हुए थे, जो सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि परिवहन निगम डीपू करसोग की बस को आगजनी के कारण आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है तथा घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद करसोग से कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी रोहित इंदौरिया भी मौके पर पहुंच गए व उन्होंने बस का तकनीकी तौर पर भी निरीक्षण कर लिया बताया गया है। परिवहन निगम डिपो करसोग की यह बस करसोग से पांगणा फेगल रूट पर थी। जिसे आगजनी की घटना दौरान बस के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा बताया गया है। जबकि ग्रामीणों की मदद से किसी बड़ी घटना को होने से पहले यात्रियों को तथा बस को भी बचा लिया गया। कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी रोहित इंदौरिया ने कहा कि इस बारे उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है उनके दिशानिर्देश लिए जा रहे हैं। आगजनी के कारण थोड़ा बहुत जो भी नुकसान हुआ है उसमें जो उपकरण जले हैं वह मंगा लिए गए हैं। जल्द से जल्द इस बस को ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।