पांच दिन के अंदर वसूले आठ लाख

By: Oct 6th, 2019 12:20 am

अनियमितताएं पाए जाने पर 126 मामलों में आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई

सोलन –राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सोलन ने विशेष चैंकिग अभियान के तहत जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। विभाग की विभिन्न टीमों ने पांच दिन के अंदर 126 मामलों में लाखों रुपए का जुर्माना ठोका है। ये मामले ई-पे बिल, पीजीटी और ओटीडी से संबंधित हंै। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने अक्तूबर माह में एक विशेष टीम तैयार कर विभिन्न स्थानों में छापामारी की और गड़बड़ी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की है। विभागीय टीम में ई-पे बिल में गड़बड़ी के मामले पकड़े हैं। इस आधार पर विभाग ने एक मामले में 45 हजार 660, जबकि दूसरे मामले में  तीन लाख 91 हजार 720 रुपए का जुर्माना ठोका है। इन दोनों मामलों को मिलाकर विभाग ने कुल चार लाख 37 हजार 380 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह मामले विभाग के संसार चंद और फूल चंद राणा व सचिन कुमार व अविनाश सिपाहिया की टीम ने पकड़े हैं। इसी तरह विभाग की टीम ने पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स की गड़बड़ी में कुल 123 मामले पकड़े हैं। इसमें संसार चंद व फूल चंद राणा की टीम ने नौ मामलों में 22,200, पद्मा, विजय कुमार व ब्रह्मानंद की टीम ने चार मामलों में 9900, पंकज सूद व सुनील कपूर की टीम ने आठ मामलों में 20 हजार, रविंद्र कुमार व राजेश कुमार की टीम ने 34 मामलों में 65 हजार 840, सचिन कुमार व अविनाश सिपाहिया की टीम ने 27 मामलों में  43700, गोपाल शर्मा व राजिंद्र मोल्टा की टीम ने छह मामलों में 12450 व रमेश कुमार, सुनील कुमार व जयपाल की टीम ने 35 मामलों में 41600 रुपए का जुर्माना ठोका है। विभागीय टीम ने सभी मामलों में दो लाख 15 हजार 690 रुपए का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा खनन से संबंधी एक मामले में विभाग की टीम ने एक लाख 43 हजार 300 रुपए का जुर्माना ठोका है।  इसी तरह विभाग की सभी  सात टीमों ने कुल 126 मामलों में सात लाख 96 हजार 370 रुपए का जुर्माना ठोका है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु पंवार ने कहा कि इस माह विशेष चैकिंग टीम का गठन किया गया था। इसमें सात टीमें बनाई गई थी, जिसमें 16 अधिकारी शामिल थे। इस दौरान 126 मामलों में विभाग की टीम ने आठ लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App