पांच विभूतियों को सम्मानित करेंगे शांता कुमार

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

हिमोत्कर्ष परिषद डलहौजी के 21वें वार्षिक समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शहीदों को देंगे श्रद्धाजंलि

डलहौजी –हिमोत्कर्ष परिषद डलहौजी के 21वें वार्षिक समारोह में अपने कार्यक्षेत्र में अमूल्य योगदान व अभूतपूर्व कार्य करने वाली पांच विभूतियों को हिमाचल श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर इन विभूतियों को सम्मानित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डलहौजी पब्लिक स्कूल के बिजी पार्क स्थित अमर जवान ज्योति में शहीदों को श्रद्धाजंलि भी अर्पित करेंगे। समारोह का आयोजन डलहौजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया जा रहा है। हिमोत्कर्ष की ओर से सदर बाजार डलहौजी के प्लाहा परिवार से संबंधित प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन एवं ब्रेन टयूमर स्पेशलिस्ट डा. पुनीत प्लाहा चिकित्सीय क्षेत्र में बेहतरीन कार्य व सेवाओं के लिए एलबीएस लाला अमीर चंद टस्स्ट द्वारा प्रदा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में एनएचपीसी क्षेत्र- दो कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक रूपक जैन को संपूर्ण सेवाकाल के दौरान अमूल्य सेवाओं के लिए स्व. केके सोनी स्मारक द्वारा प्रदा हिमाचल श्री विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यू एन के प्रतिष्ठित डैग हमर जोल्ड मेडल से सम्मानित स्व. हवलदार जितेंष् शर्मा गांव उलियाणू लुड्डू चंबा को पीस कीपिंग फोर्स में तैनाती के दौरान अमूल्य योगदान के फलस्वरूप स्व. सरदार दीवान सिंह कालापानी स्मारक द्वारा प्रदा शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पुलिस विभाग में अपनी कार्यकुशलता व कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पित सदर पुलिस थाना चंबा के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत ठाकुर को स्व.  गोपाल दास चड्ढा स्मारक द्वारा प्रदा हिमाचल श्री लोक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री और हिमाचल के शिक्षा मंत्री द्वारा नवाचारी शिक्षक का पुरस्कार पाने वाले टीजीटी अध्यापक आशीष बहल को स्व. रक्षा भंड़ारी स्मारक द्वारा प्रदा हिमाचल श्री श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App