पाइनग्रोव स्कूल में गूंजा ‘हम होंगे कामयाब’

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

सुबाथू में सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने स्कूल बैंड की धुनों से परेड मंे भरा जोश, रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

सोलन –पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में मंगलवार को वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, इसमें 110 विद्यार्थियों द्वारा परेड, 39 विद्यार्थियों द्वारा जिमनास्टिक, 40 विद्यार्थियों द्वारा ब्रास बैंड, भारतीय संगीत, पाश्चात्य संगीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहनीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. साधना ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  छात्र और छात्राओं ने विद्यालय ध्वज के साथ स्कूल बैंड पर स्वागत, सारे जहां से अच्छा, विजय भारत और हम होंगे कामयाब की  धुनों पर उत्साह व जोश के साथ परेड की। भारतीय वेशभूषा में 51 विद्यार्थियों ने संगीत सम्राट एआर रहमान के विश्व विख्यात गीत जय हो की धुन पर आधारित के एक दृश्य ने न केवल दर्शकों का मन लुभया, बल्कि सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के छात्रों ने एक लघु नाटिका सुबह एक नई शुरुआत प्रस्तुत की जिसमें युवा निम्न वर्ग से बहुत सी भावनात्मक अपेक्षाओं के कारण उनके मन में निराशा, अकेलेपन व एक सार्वकालिक पीड़ा को जन्म देती है जो आज के परिवेश में स्वाभाविक है। इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। केशव बंसल, राहुल सोनी, मिताली शर्मा, परीधी, छवी और स्वपनिल चंदन द्वारा रिपोर्ट में विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा शिक्षा व खेलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन का वर्णन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने कहा कि विद्यालय ने अपने अथक परिश्रम द्वारा अल्प समय में देश भर में नाम कमाया। उन्होंने कहा कि स्कूल ने प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान केंद्रित कर प्रदेश में एक विशेष संस्था के रूप में अपनी पहचान बना ली एवं विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रशासनीय कार्य कार रहा है। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी वर्ग उपस्थित रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App