पानी की बेहतर सप्लाई ने दिलाया यूटी को इनाम

 चंडीगढ़ – पानी की सप्लाई देना, सीवर, स्टॉर्म वॉटर ड्रेन बिछाना और ग्रीन पार्क डिवेलप करने के मामले में एमसी ने अच्छा काम किया है और दिवाली से पहले एमसी को इसका इनाम भी मिला है। अमृत (अटल मिशन फॉर रेगुवेंशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) मिशन के तहत काम करवाने में चंडीगढ़ को सभी राज्यों में दूसरा रैंक मिला है। यह रैंक मिनिस्टरी ऑफ  हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से दिया गया है। एमसी ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स से 12 प्रोजेक्ट के लिए 54 करोड़ नौ लाख रुपए लिए थे। इससे 100 फीसदी फंडिंग मिली है। इसके तहत होने वाले 12 में से 9 प्रोजेक्ट कंप्लीट हो चुके हैं।