पानी…जगह-जगह से काटी पाइपें

सुजानपुर – हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत टिब्बी के गांव टिब्बी में आईपीएच विभाग द्वारा नलों में आने वाली लोहे की पाइपों में पानी की सप्लाई के जो कनेक्शन  दिए हैं उन सभी पाइपों को विभाग द्वारा जगह-जगह से काट दिया है। पाइपों के कटने से जो पानी की सप्लाई लोगों को मिलनी चाहिए वह पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। पानी की सप्लाई का प्रेशर न आने से उपभोक्ताओं को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन पाइपों  में कट लगाने से पानी बेकार में बह रहा है। यदि पाइपों में जगह-जगह कट न हो तो नलों में पानी की सप्लाई का प्रेशर ठीक रहेगा, परंतु पाइपों में कट होने के कारण जहां लोगों को पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं मिल पा रही है । वहीं इन कटों से पानी बेकार में बह रहा है। एक तरफ  तो सरकार व प्रशासनिक अधिकारी लोगों को यह संदेश देते हैं कि जल है, तो जीवन है, परंतु यहां तो जल ही बेकार में बह रहा है। पानी की पाइपों को जगह-जगह से काटने पर विभाग का क्या रोल है, विभाग को ऐसा क्यों किया इससे विभाग को क्या फायदा है। यह एक सोचनीय विषय है। इस संदर्भ में आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता राकेश गर्ग ने बताया कि पानी की पाइप में छोटा सा एक आधा कट लगाया जाता है, ताकि पाइप में हवा न भर जाए, परंतु यदि पाइपों पर बड़े ज्यादा कट लगाए गए हैं, तो उन्हें बेल्ड कर बंद करवाया जाएगा, ताकि पानी बेकार में न बहे।