‘पानी री टंकी’ पर झूमा कुनिहार

By: Oct 10th, 2019 12:29 am

दशहरा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पर दिलीप सिरमौरी ने लूटी वाहवाही, अर्जुन गोपाल ने भी बांधा समां

कुनिहार –कुनिहार दशहरा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी व पंजाबी तरानों के नाम रही। संध्या के मुख्य कलाकार दिलीप सिरमौरी व अर्जुन गोपाल ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी व पंजाबी गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी और लोगों को थिरकने के लिए विवश कर दिया। संध्या में भूषण ज्वेलर सोलन के मालिक विनय गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रुचि गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रही। सांस्कृतिक संध्या में सर्वप्रथम नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। रुद्रम डांस ग्रुप सोलन ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद  प्रसिद्ध गायक अर्जुन गोपाल ने पहाड़ी व हिंदी सहित पंजाबी गानों से समां बांध दिया। प्रस्तुतियों के बीच में मंच संचालन कर रहे मनीष ने अपने चिरपरिचित अंदाज से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। पंजाबी कलाकार कंवर साहब ने मंच संभाला। उन्होंने एक के बाद एक कई पंजाबी गाने प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मस्त बना देंगें यार, दुनिया है मेरे पीछे मैं तेरे पीछे, दे दो इश्क तेरे न जोग जोगण हुई, आदि गाकर वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार दिलीप सिरमौरी ने मंच संभालते ही सबसे पहले अपनी मिमिक्री से दर्शकों की तालियां बटोरीं। उन्होंने कई गाने महिला की आवाज में गाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। दिलीप सिरमौरी ने पानी री टंकी ओ भाई रामा,  तेरा मेरा प्यार अडियो बचपनारा, पिंक प्लाजो, ओ मेरे हिकडूय चंबा रे आदि पहाड़ी गानों की लड़ी पिरोकर ग्राउंड में उपस्थित लोगों को थिरकने के लिए विवश कर दिया।  इससे पूर्व दशहरा उत्सव समिति के सरंक्षक हंस राज ठाकुर व प्रधान देवेंद्र तनवर, ग्राम पंचायत हाट कोट की प्रधान सुनीता ठाकुर, नवनीत शर्मा ने मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्यों को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भूषण ज्वेलर्स के मालिक विनय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है और मेलों से आपसी मेल जोल बढ़ता है। उन्होंने अपनी ओर से समिति को 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। दशहरा उत्सव के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। फुटबाल फाइनल का मुकाबला एनवाईसी कुनिहार एवं कोठी इलेवन के बीच खेला गया। इसमें कोठी इलेवन ने मैच 1-0 से  जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App