पालमपुर में सबसे बड़ा ‘डांस’ धमाल

By: Oct 12th, 2019 12:06 am

चाय नगरी में 13 से 15 अक्तूबर तक चलेंगे महामुकाबले

पालमपुर – प्रदेश के अग्रणी  मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा प्रायोजित लोकप्रिय  मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-7’ के सेमीफाइनल महामुकाबले को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। धौलाधार  पर्वत शृंखलाओं के आगोश में बसे प्रदेश के प्रतिष्ठित  शहर पालमपुर के अग्रणी शिक्षण संस्थान केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय के हरि कृष्ण हॉल मे फिनाले में प्रवेश करने के हेतु यह जंग लड़ी जाएगी। इस महामुकाबले में भाग लेने के लिए दो दिन पहले ही प्रतिभागी आने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के कोने-कोने से आकर यह प्रतिभागी सेमीफाइनल में अपने भाग्य को आजमाएंगे। यह मुकाबले 13 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2019 तक होंगे, जिसमें प्रदेशभर से आए लगभग 300 से अधिक डांस प्रेमी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। यह  प्रतिभागी उच्च कोटि के निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचने के लिए अपना कलात्मक दांव खेलेंगे। चाय नगरी पालमपुर के डांस  कला प्रेमियों में भी पालमपुर में पहली दफा  सेमीफाइनल को देखने के लिए भारी क्रेज देखा जा रहा है। रविवार के दिन यानी 13 अक्तूबर को शिमलाए पौंटा साहिब, सोलन, नालागढ़ व करसोग के प्रतिभागी अपनी नृत्य कला का जादू बिखेरेंगे। सोमवार 14 अक्तूबर को हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू तथा चंबा के प्रतिभागी जो ऑडिशन में सिलेक्ट हुए हैं। फिनाले में पहुंचने के लिए अपना दावा पेश करेंगे। इसी तरह 15 अक्तूबर को दिन कांगड़ा पालमपुर मंडी व सरकाघाट के सफल प्रतिभागी पीएलबी के हरिकिशन हाल में खूब धमाल मचाएंगे। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ में यह मंच प्रदेश की छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष रूप से उपलब्ध कराया है।

केएलबी कालेज में गोल्डन ऑडिशन का मौका

विशेष रूप से 13 अक्तूबर 2019 को पालमपुर के केएलबी डीएवी कालेज के हॉल में एक गोल्डन ऑडिशन ऑडिशन रखा गया है। इस ऑडिशन में उन प्रतिभाओं को मौका मिलेगा जो पिछले ऑडिशन में भाग नहीं ले सके हैं। इस ऑडिशन में इन प्रतिभाओं को सेमीफाइनल में भाग लेने का मौका ही नहीं मिलेगा। बल्कि फिनाले भी पहुंचने का अवसर प्राप्त होगा। ‘डांस हिमाचल डांस’ के इवेंट पार्टनर टेरेंस लुईस इंस्टीच्यूट मुंबई के कोरियोग्राफर फिनाले में विशेष रूप से पहुंचकर जजेस की भूमिका निभाएंगे। श्दिव्य हिमाचल इवेंट मैनेजर अनुज सोनी ने बताया इस मुकाबले में सीनियर ग्रुप के सोलो मुकाबले में अव्वल आने वाले प्रतिभागी को टेरेंस लुइस इंस्टिच्यूट में ट्रेनिंग के साथ स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App