पाहड़ा की कुडि़यों ने जीता सोना

अंडर-14 एथलेटिक स्पर्धा में दो गोल्ड, दो सिल्वर व चार कांस्य पदक जीते

पाहड़ा –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहड़ा की छात्राओं ने अंडर-14 एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नौवीं कक्षा की मीनू ने 600 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 400  मीटर दौड़ में कांस्य पदक, नौवीं कक्षा की मंजु ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, नौव्ीं कक्षा की नैंसी ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, ऊंची कूद में कांस्य तथा लंबी कूद में कांस्य पदक, दसवीं कक्षा की नितिका ने 600 मीटर दौड़ में रजत पदक तथा चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में मीनू नैन्सी, मंजु, शगुन ने कांस्य पदक जीते। इस मौके पर  विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय परमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विजय परमार ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार सफलता का श्रेय स्कूल के डीपीई  संतोष कुमार समस्त स्टाफ  व बच्चों की मेहनत को जाता है। संतोष कुमार ने बताया कि मीनू, मंजु व नैन्सी का चयन जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हमीरपुर में 30 अक्तूबर को होगी, के लिए किया गया है। स्कूल एसएमसी प्रधान पवन कुमार, उपाध्यक्ष सुशील कुमार ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य, बच्चों के माता-पिता को बधाई दी।