पीएम का सपना साकार कर रहा ‘दिव्य हिमाचल’

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल बोले , सामाजिक सरोकारों में हमेशा आगे रहा है मीडिया गु्रप

हमीरपुर –‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के सौजन्य से आयोजित स्वच्छता रैली में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ हमेशा सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभाता आया है। पूर्व सीएम ने दिव्य हिमाचल को बधाई दी कि उन्हें यह जानकार खुशी है कि स्वच्छता रैलियों के इस कारवां में मीडिया ग्रुप अपना शतक लगाने जा रहा है। उन्होंने दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर वन टाइम प्लास्टिक यूज को बंद करने की फैसले को भी सराहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा के थीम को लेकर आगे बढ़ रहा मीडिया गु्रप स्वच्छता की अलख जगाकर समाज को जागरूक करने के लिए अहम भूमिका अदा कर रहा है। धूमल ने कहा कि आज पर्यावरण को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है। मानव जीवन को रोगों ने जकड़ लिया है। इसका कारण हमारे पर्यावरण में फैला प्रदूषण है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि स्वच्छता को सिर्फ रैली तक सीमिन न रखें। इसे अपने जीवन में अपनाएं तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए जब पोलिथिन पर पूर्व प्रतिबंध लगाया था तो एक बार  311 क्विंटल पोलिथिन कचरा एकत्रित किया गया था। इस कचरे को सड़क निर्माण में प्रयोग किया गया था। उन्होंने रैली में उपस्थित सभी स्कूली बच्चों व उनके साथ आए अध्यापकों से आग्रह किया कि स्वच्छता का महत्त्व सभी को बताएं तथा समझाएं। स्वच्छता अपनाने पर ही निरोग जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जब तक हम अपना कर्त्तव्य नहीं समझेंगे, तब तक गंदगी का पूरी तरह नाश नहीं किया जा सकता।