पीपल पर 45 फुट ऊपर चढ़कर युवक ने लगाया फंदा

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

हमीरपुर  – ग्राम पंचायत गवारडू के बाहल गांव के युवक ने पीपल पर चढ़कर फंदा लगा लिया। करीब 45 फुट ऊपर ऊंचाई पर युवक गले में डाले परने का फंदा बनाकर झूल गया। यह खौफनाक कदम युवक ने शनिवार रात को उठाया। रात को करीब नौ बजे खाना खाने के उपरांत वह घर से गायब हो गया। घर से गायब होने पर परिजन उसे ढूंढने निकले। ढूंढते समय किसी की भी नजर पीपल के ऊपर नहीं गई। रविवार सुबह ग्रामीणों ने युवक को पीपल पर लटकता देखा। इसके बाद स्थानीय पंचायत व पुलिस को सूचित किया गया। दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने शव को पीपल से नीचे उतारा। पुलिस ने परिजनों सहित ग्रामीणों के बयान कलमबद्ध किए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार बाहल गांव का वीरेंद्र कुमार (25) शनिवार शाम करीब नौ बजे खाना खाने के बाद घर से गायब हो गया। इसके बाद परिजनों ने इसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह इसका शव पीपल के पेड़ पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक अकसर उस पीपल के पेड़ के नीचे शाम को बैठता था। इसी पेड़ पर करीब 45 फुट की उंचाई पर परने को गले में बाध फंदा लगा लिया। शव को ऊंचाई से उतारने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया है। वीरेंद्र अविवाहित था तथा वेल्डिंग का काम करता था। लोग अकसर उसे काम के बाद पीपल के टियाले पर बैठा देखते थे। वहीं परिजनों ने वीरेंद्र की मौत पर किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। टौणीदेवी चौकी के एएसआई ज्ञानचंद ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App