पीलीभीत में जन्मा प्लास्टिक जैसा बच्चा

By: Oct 17th, 2019 12:06 am

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला महिला अस्पताल में एक महिला ने प्रसव के दौरान प्लास्टिक जैसे बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद ऐसे बच्चे को देखकर डाक्टर समेत लेबर रूम में स्टाफ हतप्रभ रह गया। डाक्टर ने कोलायड बेबी होना मानकर उसकी हालत को देखकर लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर के अनुसार, बच्चा प्लास्टिक की तरह था और उसकी नसें फट रही थीं, जो सांस लेने मात्र से चटक रहा था। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव गौनेरी के रहने वाले सूरजपाल की पत्नी मीना देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी ले गए। हालत नाजुक होने पर जच्चा को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चेकअप करने पर सब ठीक मिला। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे महिला को सामान्य तरीके से प्रसव हुआ। नवजात को देख स्टाफ हैरान हो गए। वह साधारण बच्चों की तरह नहीं था, बल्कि प्लास्टिक की तरह दिख रहा था। इस पर स्टाफ ने बाल रोग विशेषज्ञ डा. कुलदीप सिंह को सूचना दी। डाक्टर ने मौके पर जाकर बच्चे को देखा और उसे एसएनसीयू में भर्ती करा दिया। यहां भी सुधार न होने पर उसका परिक्षण कराया गया, जिसमें नवजात में सामान्य बच्चे की तरह कोई लक्षण नहीं थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App