पुणे में बेहद खराब है भारत का रिकार्ड

By: Oct 9th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों ही टीम पुणे पहुंच चुकी हैं। पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से रौंदने के बाद टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है। हालांकि पुणे में भारत का रिकार्ड बेहद खराब रहा है। इस स्टेडियम में एक मात्र टेस्ट मैच खेला गया। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2017 में एक मात्र टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराया था। कंगारूओं ने टीम इंडिया को 333 रन से हराया था। इस स्टेडियम में पिछले दो साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हुआ है। यहां सबसे सफल गेंदबाजों में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा रहे हैं। अश्विन ने उस मैच में दोनों पारियों में सात विकेट चटकाए थे, जबकि जडेजा ने पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की नजर इस स्टेडियम में अपना रिकार्ड सुधारने पर होगी। इस ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक मात्र सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनके बल्ले से एक मात्र टेस्ट शतक निकला है। भारत के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 109 रन बनाए थे। पुणे स्टेडियम में स्मिथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो पारियों में 136 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल ने कुल 74 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली यहां सफल रहे और दोनों पारियों में केवल 13 रन बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App