पुरुष कबड्डी में विकासनगर का दबदबा

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल की विनर रही भजौन-ए टीम

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के दौरान आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में पुरुष वर्ग का खिताब जहां विकासनगर उत्तराखंड के नाम रहा, वहीं महिला वर्ग की विजेता आनंदपुर साहिब पंजाब की टीम रही। इसी प्रकार वॉलीबाल में भजौन-ए ने बाजी मारी। समापन समारोह के मुख्यातिथि रोटरी क्लब पांवटा के प्रेजिडेंट अनिल सैणी ने विजेता-उपविजेता टीमों को इनाम बांटकर सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक कबड्डी पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला देवभूमि विकासनगर और सिरमौर टाईगर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें विकासनगर की टीम ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार महिला वर्ग का फाइनल मैच खालसा कालेज आनंदपुर साहिब और देव समाज कालेज फिरोजपुर के मध्य खेला गया, जिसमें आनंदपुर साहिब की टीम प्रथम स्थान पर रही। वॉलीबाल पुरुष वर्ग में भजौन-ए ने भजौन को फाइनल मैच में पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। गौर हो कि कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के विजेता को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा महिला वर्ग में विजेता को 11 हजार रुपए नकद इनाम तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी वर्ग में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी कैश प्राइज व ट्रॉफी दी गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App