पुलिस भर्ती के इंटरव्यू 30 से

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

पुलिस लाइन दोसड़का में होंगे लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के साक्षात्कार

हमीरपुर –हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में जिला के पुरुष आरक्षियों के 56, आरक्षी चालकों के 16 और महिला आरक्षियों के 16 पदों की भर्ती के लिए लि िात परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 30 और 31 अक्तूबर को पुलिस लाइन दोसड़का में आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए जिला के 167 अभ्यार्थियों को संबंधित थाना के माध्यम से बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं। अगर किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र 25 अक्तूबर तक प्राप्त नहीं होता है, तो वह  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के कार्यालय में 29 अक्तूबर सुबह दस से शाम पांच बजे व्यक्तिगत आकर या दूरभाष पर इसकी जानकारी ले सकता है। साक्षात्कार के लिए पुरुष समान्य अनारक्षित वर्ग के 46, आईआरडीपी के 12, होमगार्ड के एक, ओबीसी अनारक्षित के 18, आबीसी आईआरडीपी के छह, एससी अनारक्षित के 27, एससी आईआरडीपी के तीन, एससी होमगार्ड के एक, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो और एसटी अनारक्षित के नौ अ यार्थियों को बुलाया गया है। महिला अ यार्थियों में सामान्य अनारक्षित की 13, आईआरडीपी की तीन, वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमेन की दो, ओबीसी अनारक्षित की दस, एससी अनारक्षित की तीन, आईआरडीपी की तीन और वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर की एक अ यर्थी को बुलाया गया है। चालक आरक्षी समान्य अनारक्षित के दो, ओबीसी अनारक्षित के एक और एससी अनारक्षित के चार अभ्यर्थियों सहित कुल 167 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। श्रेणीवार मैरिट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पुलिस लाइन दोसड़का में सुबह सात बजे आना होगा। अपने साथ  दसवीं, जाम दो या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली, रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र सब कैटेगरी प्रमाण पत्र, दो नए रंगीन पासपोर्ट फोटो, चालकों के  लिए ड्राइविंग लाइसेंस, एनसीसी सर्टिफिकेट, रहने योग्य उचित रुपये आदि साथ लाने होंगे। जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उन्हें मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। देरी से आने वाले को साक्षात्कार में नहीं बैठने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार में उपस्थित हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App