पुलिस वाहनों पर लगेंगे कैमरे

By: Oct 30th, 2019 12:01 am

प्रदेश पुलिस परचेज कमेटी ने आमंत्रित किए टेंडर

शिमला – हिमाचल पुलिस के वाहनों पर अब फुल एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण 65 वाहनों पर कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदेश पुलिस परचेज कमेटी ने ऐसे कैमरे खरीदने के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 13 वाहनों पर टू-एमपी फुल एचडी कैमरे लगेंगे, 13 वाहनों पर टू-एमपी आईआर व्हीकल मूवमेंट कैमरे विद फिक्स लैंस, 13 वाहनों पर मोबाइल वीडियो रिकॉर्डर एचडीडी कैमरे, 13 वाहनों पर कलर लिक्वेड क्रिस्टल डिस्प्ले डिवाइस लगेंगे। कैमरों के साथ नेटवर्क कंट्रोल की-बोर्ड के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन बिड 24 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 14 नवंबर रखी गई है। इसके अलावा हार्ड कॉपी बिड जमा करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है और टेक्नीकल बिड 15 नवंबर को खुलेगी। प्रदेश पुलिस की इस नई पहल से किसी भी मामले की तफ्तीश करने में सहायता मिलेगी। खास कर ट्रैफिक कंट्रोल करने में लाभ मिलेगा। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य शहरी निकाय क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम, अवैध पार्किंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी। इससे यातायात पुलिस को तुरंत सूचना मिलेगी कि कहां पर ट्रैफिक जाम है। इसके साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व बेवजह पुलिस जवानों के साथ उलझने वालों की हरकतें भी इन एचडी कैमरों में कैद होंगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल बॉडी कैमरे के साथ यातायात पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। अब प्रदेश पुलिस खुद को पूरी तरह से मॉडर्न और डिजिटल होने जा रही है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में यातायात पुलिस के वाहनों पर फुल एचडी कैमरे लगेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App