पेंटिंग कंपीटीशन में निकिता फर्स्ट

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am
जिला स्तरीय कला उत्सव में विजय अग्निहोत्री ने बांटे इनाम

नादौन –जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट हमीरपुर स्थित गौना में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने किया। इससे पूर्व संस्थान के प्रभारी राजेंद्र पाल शर्मा ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान जिला भर से आए 24 प्रतिभागियों ने एकल गान, वाद्य संगीत व चित्रकला में 17-17 तथा नृत्य में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने प्रतिभागयिों को अपनी कला को और अधिक निखारने पर बल दिया। इसके उपरांत आयोजित प्रतियोगिता के दौरान एकल संगीत में लड़कों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गलोड़ के प्रशांत प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोअर हड़ेटा के हार्दिक द्वितीय तथा लड़कियों में  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कांगू की अक्षिता प्रथम व उच्च विद्यालय समीरपुर की कोमल द्वितीय स्थान पर रहे। चित्रकला में लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोरंज की निकिता प्रथम व मैग्नेट स्कूल हमीरपुर की दीप शिखा द्वितीय तथा लड़कों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोरंज के उदय प्रथम व साहिल द्वितीय स्थान पर रहे। वाद्य यंत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोरंज की नंदिनी प्रथम व कन्या स्कूल नादौन की मुस्कान चौधरी द्वितीय तथा लड़कों में मैग्नेट स्कूल हमीरपुर के प्रफुल प्रथम व उच्च विद्यालय समीरपुर के अब्बास द्वितीय स्थान पर रहे। नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  स्कूल पट्टा की अपूर्वा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  स्कूल जंगलबैरी की मुस्कान द्वितीय तथा  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बोहनी की पायल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने विजेताओं को इनाम बांटे। इस अवसर पर कला उत्सव प्रभारी संजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App