पेंशनरों ने पंजाब की तर्ज पर मांगे लाभ

नालागढ़-पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई ने पंजाब सरकार की तर्ज पर पेंशन के लाभ देने की पूरजोर मांग उठाई है। पेंशनरों का कहना है कि पंजाब सरकार ने पेंशनरों को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 5, 10 व 15 फीसदी की पेंशन वृद्धि दी है, लेकिन हिमाचल सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे पेंशनरों को वित्तीय हानि हो रही है। यही नहीं पेंशनरों के मेडिकल बिल चिरकाल से लंबित पड़े हुए है, इसलिए संघ मांग करता है कि सरकार इनके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाए, ताकि बिलों का निपटारा हो सके। पेंशनरों ने पुरानी पेंशन पद्धति को जारी रखने की मांग उठाई है। पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई के प्रधान सीताराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने एक सुर में पंजाब की तर्ज पर सभी पेंशनरी लाभ देने की मांग उठाई है। बैठक में प्रेमचंद, रामप्यारा, हेमराज, जगतार सिंह, ठाकुर सिंह, हाकम सिंह, अर्जुन सिंह, जगदीश सिंह, मनसा राम, अंजना शर्मा, मेहरचंद, नरेश गुप्ता, दलेल सिंह, सोहन लाल, परमानंद, एसआर कौंडल, कैलाश राणा, चुहड़ राम, केएन गुप्ता, नसीब चंद, सुशील कुमार, बख्शी राम, दीवान चंद बस्सी, अमर सिंह राणा, नरेश घई आदि उपस्थित रहे। संघ के प्रधान सीताराम ठाकुर ने कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक 20 अक्तूबर को बरोटीवाला में होनी निश्चित हुई है, इसलिए सभी सदस्यों से उन्होंने बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक संघ का अपना भवन नहीं बन जाता है, तब तक पेंशनरों को पुराने छात्र स्कूल में एक कमरा उपलब्ध करवाया जाए, ताकि पेंशनर अपनी बैठक यहां सुगमता से कर सके। उन्होंने कहा कि 100 बेडिड नालागढ़ अस्पताल में सुविधाएं 30 बेड के अनुरूप है, जिससे मरीजों सहित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए यहां जल्द से जल्द चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों की नियुक्ति की जाए।