पोलिथीन… ऊना में 55 हजार रुपए जुर्माना ठोंका

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

ऊना –जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा गत जून से अगस्त माह के दौरान जीव अनाशित कूड़ा-कचरा (नियंत्रण) अधिनियम, 1995 के तहत 379 निरीक्षण किए गए। इन निरीक्षणों के दौरान 90 दुकानदारों, ढाबा मालिकों व व्यापारियों से पोलिथीन का प्रयोग करने पर 55 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल ने आज यहां दी। उन्होंने जिला के समस्त व्यापारियों, दुकानदारों, ढाबा व होटल मालिकों का आह्वान किया है कि पोलिथीन के पूर्ण प्रतिबंध को सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें और पोलिथीन के स्थान पर कपड़े व जूट के बैग का प्रयोग करें। इसके अलावा पैकिंग में प्रयोग किए जा रहे पोलिथीन को एकत्रित करके इसे लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थापित केंद्रों पर दिया जा सकता है। इसके लिए वे 75 रुपए प्रति किलो की दर पर राशि प्राप्त कर सकते हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App