पोस्टर मेकिंग में हरमिंदर कौर फर्स्ट

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

चनालमाजरा स्कूल में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जागरूकता शिविर

नालागढ़ –स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ के तत्त्वावधान में सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनालमाजरा में किशोर व किशोरियों के लिए आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान उनके मध्य पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरमिंदर कौर ने प्रथम, अमीषा ने द्वितीय व आशिम खान ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। शिविर के आयोजन का उद्देश्य 10 से 19 वर्ष के आयु के किशोर व किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर स्कूल की कार्यकारी प्रिंसीपल सीमा देवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नंदिता, आईसीटीसी काउंसलर अजीत कुमार, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल ने कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन तीव्र गति से होते है और इनका मुख्य कारण शरीर में हार्मोन परिवर्तन व परिपक्व होना है। किशोरियों में इस अवस्था में मासिक धर्म का आना, स्तनों का आकार बनना, चेहरे पर कील मुहांसे, बगल, जांघों व जननांगो में वृद्धि व बालों का उगना जैसे परिवर्तन होते है, जो कि सामान्य है, लेकिन कई मर्तबा अज्ञानता के कारण किशोरियां भ्रम का शिकार हो जाती है और अनेक प्रकार के स्वास्थ्य एवं सामाजिक खतरों का शिकार हो जाती है। इस अवस्था में अनेक मानसिक परिवर्तन भी होते है, जैसे अकेले रहना, मतिभ्रम, विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण, भविष्य के प्रति सोच तथा पढ़ाई की चिंता जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसी स्थिति में अपने माता-पिता या बड़े भाई बहन से विचारों को साझा करने की सलाह दी जाती है।यौन संबंधी संक्रमणों जैसे एचआईवी, हैपेटाईटिस-बी होने का खतरा रहता है। इस अवस्था में एक अन्य बड़ी समस्या कुपोषण है, जिसके लिए पोषण व स्वच्छता पर भी ध्यान देना जरूरी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App