प्रदूषण फैलाने पर प्रदेश के दस उद्योगों को नोटिस जारी

शिमला  – प्रदेश में वातावरण को प्रदूषित कर रहे 10 उद्योगों को पीसीबी ने नोटिस जारी किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नौ उद्योगों से जवाब मांगा गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 25 उद्योगों के  सैंपल जांच की गई थी, लेकिन जब हवा और पानी के सैंपल रिपोर्ट आई तो दस उद्योगों के सैंपल फेल हो गए, इसको लेकर ही ये नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें पांच उद्योागों के पानी और बाकी सैंपल हवा के फेल हुए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मानना है कि हिमाचल को प्रदूषण रहित बनाने के लिए कड़ी नज़र रखी जानी जरूरी है। इसके लिए पीसीबी ने भी साफ किया है कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले उद्योगों को नहीं बख्शा जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य में बीते वर्ष लगभग 25 उद्योगों की बिजली काटी गई थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो उद्योगों के साथ लगते क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखा गया है। बद्दी, नालागढ़ और सिरमौर में सबसे ज्यादा उद्योग स्थापित हैं। लिहाजा़ वहां पर फैक्टरियों के कारण स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में पीसीबी ने सभी फैक्टरियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी शुरू कर दी है। गौर करें तो प्रदेश में हर वर्ष 40 से 50 उद्योगों के सैंपल फेल हो रहे हैं। इसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संबंधित उद्योगों की नकेल कसी जा रही है।