प्रदेश के स्कूलों में एकता अखंडता, सुरक्षा को शपथ

कांगड़ा – भारतवर्ष की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ 31 अक्तूबर को स्कूलों में विद्यार्थी लेंगे। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर स्कूलों में छात्रों सहित शिक्षकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला उपनिदेशकों तथा स्कूल मुखियाआें को जारी कर दिए हैं। इसके तहत स्कूलों में आयोजित होने वाले इस शपथ कार्यक्रम की फोटो भी विभाग को भेजना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वर्ष 2014 से मनाया जा रहा है। सरदार पटेल के राजनीतिक एकीकरण के लिए दिए गए योगदान को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए इस दिवस का आयोजन देश में किया जा रहा है। वहीं रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। वल्लभ भाई पटेल की जीवनी संबंधी विषय पर निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी का आयोजन और विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा इस दिन प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।