प्रदेश क्रिकेट संघ के शानदार 35 वर्ष पूरे होने पर  उत्सव

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

नाहन –हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने 35 वर्ष का क्रिकेट सफर प्रदेश में पूरा करने पर सोमवार को जिला मुख्यालयों में संघ का उत्सव मनाया। वहीं इस दौरान खिलाडि़यों के बीच मिठाइयां वितरित कर क्रिकेट प्रशासकों ने खिलाडि़यों की मेहनत को सराहा। इस दौरान यहां पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष क्रिकेट संघ अतर सिंह नेगी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। जिला सिरमौर क्रिकेट संघ महासचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने बताया कि प्रदेश क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से 1984 मंे मान्यता देकर पूर्णकालिक सदस्य बनाया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रथम प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पृथीपाल सिंह से लेकर वर्तमान एचपीसीए के अध्यक्ष से पहले तक हिमाचल में क्रिकेट के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, जिसके चलते हिमाचल का क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम पहुंचा है। 35 वर्ष पूरे करने के अवसर पर उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद तक पहुंचे एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट को हिमाचल में नए आयाम देते हुए इसके आधारभूत ढांचे में भी उत्थान किया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के साथ-साथ प्रदेश के ऊना जिला के संतोषगढ़ और पेखुवेला, बिलासपुर के लुहणू मैदान, नादौन के अमतर, शिमला के प्रगतिनगर इत्यादि में सात क्रिकेट मैदान तैयार किए गए हैं। महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि प्रदेश के क्रिकेट से ऋषि धवन तथा सुषमा वर्मा ने इस क्रिकेट के सफर के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान धर्मशाला में अब तक दो दर्जन के लगभग अंतरराष्ट्रीय मैचों का सफल आयोजन पूर्व एचपीसीए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के सफल नेतृत्व में हुआ है। इस दौरान जिला सिरमौर क्रिकेट संघ ने नवनियुक्त प्रदेश क्रिकेट कार्यकारिणी को बधाई प्रस्ताव भेजा। वहीं अरुण धुमल के नेतृत्व में प्रदेश क्रिकेट संघ को ऊंचाई छूने की भी कामना की गई। इस मौके पर यहां मोहन प्रकाश, वीरेंद्र पॉल, सौरभ रतन, सुभाष चौधरी, रविंद्र तोमर, अनुदीप शर्मा, संजय पंडित, संजीव पुंडीर, दीपक चंदेल, विवेक पॉल, ताहिर मोहम्मद, शाहिद अली, अहसान अहमद, महिंद्र छेत्री इत्यादि पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App