प्रदेश में जल्द लागू हो पंजाब पैटर्न

By: Oct 28th, 2019 12:01 am

एचजीटीयू की कर्मियों के अर्जित अवकाश को रिटायरमेंट तक जोड़ेने की मांग

हमीरपुर  – हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (एचजीटीयू) ने सरकारी कर्मियों के अर्जित अवकाश को रिटायरमेंट तक जोड़े जाने की मांग की है। हिमाचल के कर्मियों पर पंजाब के नियमों को लागू किया जाता है। इसलिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को हिमाचल में तुरंत अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए। अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष संजीव ठाकुर व जिला महासचिव राज कुमार ने बताया कि हिमाचल के कर्मियों पर वित्त और सेवा संबंधी नियमों पर पंजाब पैटर्न लागू होता है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कर्मचारियों के अर्जित अवकाश को सेवानिवृत्ति तक जोड़े जाने के आदेश पारित किए हैं, जिन्हें पंजाब में लागू कर दिया गया है। इन आदेशों की अनुपालना हिमाचल प्रदेश में नहीं हुई है, जिस पर प्रदेश सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। संजीव ठाकुर ने बताया कि जनवरी से जून तक और फिर जुलाई से दिसंबर तक एक साल में दो बार कर्मियों को अर्जित अवकाश देय होता है। शिक्षकों को दस-दस दिन के हिसाब से करीब 20 दिन जबकि गैर शिक्षकों को करीब 30 दिन का अर्जित अवकाश एक साल में देय है। 300 दिन पूर्ण होने के बाद इस अवकाश को जोड़ा नहीं जाता। 300 दिन तक के अवकाश की रिटायरमेंट के समय अदायगी की जाती है।  शिक्षक संघ लंबे अरसे से यह मांग कर रहा है कि 300 दिनों के बाद के अवकाश को अदायगी से अलग रखकर उसे कर्मचारियों के खाते में जोड़ना चाहिए, ताकि वे इसका उपयोग कर सकें। अब क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का फैसला भी कर्मचारियों के हक में आ चुका है और पंजाब सरकार इसे लागू कर चुकी है। इसलिए हिमाचल सरकार को भी यह फैसला तुरंत लागू करना चाहिए। हमीरपुर जिला प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल सरकार के कर्मचारी सरकार से इस निर्णय को जल्द लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब दो लाख कमर्चारी इस फैसले से लाभांवित होंगे। बैठक में हमीरपुर उपमंडल प्रधान देविंद्र सिंह, महासचिव अश्वनी कुमार, अजयपाल सिंह, भोरंज के प्रधान अजय शर्मा, महासचिव कमलजीत, वित्त-सचिव राकेशकुमार, सुजानपुर अध्यक्ष अरुण शर्मा, महासचिव अविनाश ठाकुर, वित्त सचिव गगन कुमार, बड़सर से राजेंद्र प्रसाद, अजय शर्मा और सुनील कुमार, नादौन के प्रधान मनोज शर्मा, महासचिव नरेश पटियाल व  वित्त सचिव शशि शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App