प्रधानमंत्री के सुझावों पर सीएम आज करेंगे चर्चा

By: Oct 30th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन्वेस्टर मीट के लिए बदले गए रोडमैप पर बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अहम बैठक लेने जा रहे हैं। एक तरफ जहां धर्मशाला में लायजन अफसरों के साथ जिलाधीश कांगड़ा आज बैठक करेंगे, तो वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अफसरशाही के साथ चर्चा करेंगे। दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन्वेस्टर मीट का फीडबैक दिया गया है, जिन्होंने इसके रोड मैप में कुछ अमूल-चूल परिवर्तन करने को कहा है। मसलन प्रधानमंत्री से किन उद्योगपतियों को मिलाया जाएगा और बाहर से आने वाले उद्योगपति कौन-कौन हैं जिनकी किनके साथ इंटरेक्शन करवाई जाएगी, हिमाचल के कौन से निवेशक इन लोगों से मिलकर अपनी राय रखेंगे, वहीं प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों को भी देखने का मौका मिलेगा या नहीं। इन सभी बातों को बुधवार को होने वाली बैठक में तय कर दिया जाएगा। हिमाचल से जुड़े ऐसे कौन से निवेशक है, जो इस इन्वेस्टर मीट में विशेष रूप से आ रहे हैं, उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाई जाएगी। ऐसे कौन-कौन से उद्योगपति होंगे, जिन्हें पीएम से मिलवाना है इसे तय करना है। इसकी सूची बैठक में तैयार की जाएगी। जिन-जिन लोगों की यहां आने की कन्फर्मेशन आ चुकी है, उनमें से ही निवेशकों को चुना जाएगा, जिनका हिमाचल से नाता हो। इसके अलावा प्रदेश के उद्योगपतियों को इंटरेक्शन का मौका दिया जाना है और वह कौन लोग होंगे, इसे भी तय किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App