प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द किया तुर्की का दौरा

By: Oct 21st, 2019 12:06 am

नई दिल्ली –भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने प्रस्तावित तुर्की दौरा रद्द कर दिया है। यह फैसला कश्मीर मुद्दे पर तुर्की के रुख को देखते हुए लिया गया है। दरअसल, 24 सितंबर को तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप तैय्यप एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने का समर्थन किया था। एर्दोआन ने कहा था कि न्याय और बातचीत के जरिए समस्या को हल किया जाना चाहिए, न कि टकराव से। दक्षिण एशिया की स्थिरता और समृद्धि को कश्मीर के मुद्दे से अलग नहीं किया जा सकता है। वहीं, एफएटीएफ की बैठक में भी तुर्की, मलेशिया और चीन के साथ पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App