प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्नेहा-मुस्कान फर्स्ट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में आपदा प्रबंधन पर सजा पखवाड़ा, छात्रांे ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

चांदपुर –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में आपदा प्रबंधन पर आधारित समर्थ-2019 पखवाडे़ के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयजोन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के प्रवक्ता मनोज ठाकुर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के बारे में जागरूक करना था। यह प्रतियोतिगता आपदा के जोखिम को कम करने की थीम पर आधारित थी और इसका लक्ष्य बच्चों को खतरों के प्रति उनकी समझ बढ़ाना तथा उनसे निपटने के तौर तरीकों को सामने लाना था। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता, लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी अथवा सूचना कोई भी व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में स्थापित टोल फ्र ी नंबर 1077 पर दे सकते हैं। इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्रभारी एवं स्कूल प्रवक्ता ओंकार चंद ने भी अपने विचार रखे और कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उन्हें छोटे जोखिम से लेकर बाढ़ और भूकंप जैसी बड़ी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के विचार से बचपन से ही अवगत कराने की जरूरत है, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सकें। बच्चों की भागीदारी से उनके माता-पिता और समाज की भी हिस्सादारी होगी, जिससे बेहतर समुदाय तैयार होगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष सदन की स्नेहा व मुस्कान, द्वितीय स्थान मेरीकॉम सदन की अनु व कोमल व तृतीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद सदन के अमनीत व प्रफुल ने हासिल किया।