प्रो-कबड्डी ने बदल दी जिंदगी

By: Oct 24th, 2019 12:06 am

हिमाचल के युवा रेडर विनीत शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से कही दिल की बात

सोलन – प्रो-कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर घर लौटे हिमाचल के युवा रेडर विनीत शर्मा बुधवार को सोलन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रो-कबड्डी के अपने अनुभव ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है व स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विनीत अजय ठाकुर की टीम तमिल थलाईवाज के रेडर हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कबड्डी का स्तर काफी ऊंचा है व प्रो-कबड्डी के आरंभ से युवा खिलाडि़यों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। वहीं, विनीत शर्मा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि खेल के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके लिए वह उपचार ले रहे हैं। 43 मैच खेल चुके विनीत ने बताया कि बचपन से ही उनका खेलों के प्रति काफी रुझान था। उन्होंने कहा कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि किसी सफल व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालें, तो हम देखते हैं कि, नाम, प्रसिद्धी और धन आसानी से नहीं आते हैं। इसके लिए लग्न, नियमितता, धैर्य, और सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण कुछ शारीरिक क्रियाओं की आवश्यकता होती है। स्वस्थ जीवन और सफलता के लिए एक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है। वहीं, विनीत शर्मा ने कहा कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को शुभचिंतकों को देते हैं।

एकजुट होकर करनी होगी नशे पर चोट

अजय ठाकुर को अपना आदर्श मानने वाले ऊना के रेडर विनीत शर्मा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा हमारे समाज, देश व प्रदेश को खोखला कर रहा है। बढ़ते नशे की वजह से हमारी युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है। अगर हमें अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है, तो हम सबको मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार व प्रशासन अपना काम कर रही है, लेकिन जरूरत है कि अभिभावक भी अपने बच्चों पर नजर रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App