प्लास्टिक फ्री दीपावली मनाने का लिया संकल्प

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती का ओरेंज रिजोर्ट में परिवार मिलन कार्यक्रम

बद्दी – औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती ने अपना वार्षिक दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम ओरेंज रिजोर्ट में धूमधाम से मनाया। परिवार मिलन में 51 के लगभग परिवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में इस बार किसी अतिथि से दीप प्रज्वलित करवाने की बजाय सभी परिवारों से एक-एक दीप जलवाकर करवाया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर नगर परिषद के चेयरमैन नरेंद्र कुमार दीपा शामिल हुए, जबकि वशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल, महामंत्री विकास सेठ, ग्राम शिल्प के प्रदेशाध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक व फार्मा शामिल हुए। हर परिवार का गेट पर तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा से गर्मजोशी से नन्ही बालिकाओं ने भव्य स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए बद्दी इकाई के सचिव रामकृष्ण शर्मा ने आए हुए सभी लघु उद्यमियों व उनके परिवारों को परिवार मिलन के महत्त्व व प्रचलन से अवगत करवाया। प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा कि उद्यमी तो कभी कभार तो एक दूसरे से मिलते रहते हैं,  लेकिन उनके परिवारों को एक-दूसरे से जानने का मौका साल में एक बार ही मिलता है। केंद्रीय इकाई के निर्देशानुसार हर इकाई को मासिक बैठक, विश्वकर्मा जयंती, स्थापना दिवस, किसी विषय विशेष पर बड़ा कार्यक्रम व परिवार मिलन करना अनिवार्य है। नगर परिषद चेयरमैन को शॉल देकर सम्मानित किया गया, वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा को बेहतर आयोजन के अवार्ड से नवाजा गया। ग्राम शिल्प के प्रदेशाध्यक्ष एनपी कौशिक ने कहा कि उद्योगों मे रोजाना काम करते जब व्यक्ति थक जाता है, तो ऐसे पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमों में आकर वह यहां से नई ऊर्जा लेकर वापस जाता है। उन्होंने कहा कि इनसान की पहचान उसके संस्कारों से बनती है। संस्कार उसके समूचे जीवन को व्यख्यायित करते हैं। संस्कार हमारी जीवन शक्ति है, यह एक निरंतर जलने वाली ऐसी दीपशिखा है, जो जीवन के अंधेरे मोडों पर भी प्रकाश की किरणें बिछा देती है। उच्च संस्कार ही मानव को महामानव बनाते हैं। लघु उद्योग भारती द्वारा पारिवारिक सौहाद्र के इस तरह के प्रयास हमारे परिवारों के लिए संजीवनी बन सकते हैं। यदि हमारी सोच नकारात्मक होगी, तब नकारात्मक विचार ही जागृत होंगे। इसी तरह हमारी सोच सकारात्मक होगी तो हमारे व्यक्तित्व का निर्माण सकारात्मक रूप से होगा। हम पर नकारात्मक प्रवृत्तियां हावी नहीं हो सकेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App