प्लास्टिक से मुक्त होगा चंडीगढ़

By: Oct 20th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़- चंडीगढ़ शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में प्रयासरत एनजीओ दि लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग दि हेल्पलेस ने शहर के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से दूर रहने की अपील की है। सेक्टर-46 के आशियाना पब्लिक स्कूल में शनिवार को एनजीओ दि लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस द्वारा लगाए गए मैमोग्राफी एवं डेकसा जांच शिविर के दौरान महिलाओं और जनसाधारण से अपील की गई है। एनजीओ की सदस्यों ने शहरवासियों से इस दिशा में पूर्ण सहयोग की मांग की है। इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट-एमबीबीएस डाक्टर दीप्ति अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। जबकि आशियाना पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुई। ये शिविर विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 45 से अधिक महिलाओं ने भाग लेते हुए जांच करवाई। इस मौके संस्था की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला अनिता जिंदल, निकिता, रितु, तारिक और रीटा भी मौजूद थी। दि लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर में  सेक्टर 32 गवर्नमेंट हास्पिटल की डाक्टर टीम ने संचालन किया। स्कूल प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने एन जी ओ की तरफ  से किए जा प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर महिलाओं के लिए काफी उपयोगी होते है।कई महिलाएं समय अभाव और शर्म के चलते इस प्रकार के टेस्ट नही करवा पाती।

स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं ने करवाई जांच

स्मिता कोहली ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 45 महिलाओं के मैमोग्राफी और डेकसा टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को विटामिन डी और कैल्शियम की मेडिसिन बांटी जाती है और समय समय पर जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App