फर्जी लोन के बदले लिए ब्लैंक चेक

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर उपमंडल में पेश आया वाकया, पीडि़त ने एसपी मंडी से मांगा न्याय

मंडी –फर्जी लोन के बाद चैक लेकर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पीडि़त किसान ने इस बाबत एसपी मंडी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि पहले किसान के नाम का एक फर्जी लोन बनाया गया और अब उसे लोन के बदले लिए गए चैक से परेशान किया जा रहा है। यह मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल का है। उपमंडल के लांघा समौली गांव निवासी रेलू राम ने इस संदर्भ में जोगिंद्रनगर थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। रेलू राम का कहना है कि जिसके विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है वह अब इसे और इसके परिवार को परेशान कर रहा है। रेलू राम के अनुसार जोगिंद्रनगर की एक सोसायटी ने आरडी और एफडी के बदले लोन देने की प्रोपोजल इसे दी। इसने 50 हजार के लोन के लिए सोसायटी के संचालक को 6 ब्लैंक चैक दिए। रेलू राम को लोन तो नहीं मिला लेकिन सोसायटी के संचालक ने उन चैक को बैंक में लगाकर बाउंस करवा दिया और इसे लीगल नोटिस भेज दिया। इस संदर्भ में रेलू राम ने 27 अगस्त 2019 को जोगिंद्रनगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। रेलू राम का कहना है कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला तो दर्ज कर दिया है लेकिन उस पर ठोस कार्रवाही नहीं हो रही। जिसके खिलाफ  शिकायत दी गई है, वह इसका पीछा करके इसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस फर्जी लोन मामले की भी तेजी से जांच करे। वहीं एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि रेलू राम की शिकायत पर जोगिंद्रनगर थाना में एफ आईआर दर्ज है और उसपर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जिसके खिलाफ  शिकायत दर्ज है, उस पर रेलू राम ने प्रताडि़त करने की अलग से शिकायत दी है। डीएसपी पद्धर को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App