फर्श पर बैठकर खाना खा रहे छात्र

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

एचपीयू में होस्टलों के हाल, एबीवीपी और एसएफआई ने उठाईं छात्रों की दिक्कतें

शिमला –हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एसएफआई व एबीवीपी इकाई ने होस्टल की मांग को लेकर डीन ऑफ स्टीडज को ज्ञापन सौंपा। भले ही दोनों संगठनों के नेता अलग-अलग समय पर ज्ञापन सौंपने गए हों, लेकिन इस बार मांगें एक जैसी थीं, जिसमें होस्टलों में छात्रों को पेश आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया। इसी के तहत पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा छात्रावासों की समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, सभी छात्रों से चर्चा करने के बाद विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रावासों की मांगों को लेकर चीफ वार्डन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एबीवीपी ने मांग उठाई है कि होस्टलो के सभी छात्रों के लिए पहचान पत्र शीघ्र बनाए जाएं। होस्टलो की सभी मैसों में खाने का एक साप्ताहिक शेड्यूल तय किया जाए, खाने की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, इसके  अलावा होस्टलो के जिम में नए सामान की शीघ्र व्यवस्था की जाए। कार्यकताओं ने मांग उठाई कि होस्टलों के हर कॉमन रूम में इंडोर गेम्स के सभी संसाधनों चैस, कैरमबोर्ड इत्यादि की उचित व्यवस्था की जाए। सभी कमरों में मरम्मत कार्य किया जाए, बाथरूम, टायलेट में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था की जाए। होस्टल को वाई फाई की सुविधा से युक्त किया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मांगों को एचपीयू प्रशासन ने पूरा नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को आगे और भी तेज करेगी। इसके साथ ही एसएफआई की वाईएसपी होस्टल इकाई द्वारा भी ब्वायज होस्टल की मांगों को लेकर चीफ वार्डन को ज्ञापन सौंपा गया। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने होस्टल में रहने वाले सभी छात्र 24 सेक्शन लाइब्रेरी जाने के लिए होस्टल के गेट को 24 घंटे खुले रखने की मांग को प्रमुखता से लंबे समय से उठा रहे हैं। एसएफआई ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से होस्टल के गेट को 10 बजे बंद कर दिया जा रहा है। बता दें कि एसएफआई ने भी चीफ वार्डन से मुलाकात कर मांग उठाई है कि होस्टल के शौचालयों की सफाई व्यवस्था के हालात भी बद से बद्त्तर हैं, जिससे छात्रों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एसएफआई ने कहा कि मैस की बात की जाए तो चार टेबल हैं, जो कि पर्याप्त नहीं हैं, छात्र खाना खाने के लिए फर्श पर बैठने के लिए मजबूर हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई है कि होस्टल में सही तरह से साफ सफाई की व्यवस्था की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App