फिंच फिटनेस टेस्ट में पास, टाई सीरीज से बाहर

By: Oct 28th, 2019 12:06 am

श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका

एडिलेड – आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के पहले ट्वेंटी-20 मैच में खेलने की अनुमति मिल गई, लेकिन तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिंच को बगल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उनके श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने को लेकर संदेह था, लेकिन बल्लेबाज ने मुकाबले से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। फिंच ने कहा, मैं अपनी फिटनेस को लेकर चिंतित था, लेकिन पिछले तीन दिन मेरे लिए काफी बेहतर रहे हैं। मैं पूरी तरह से मूवमेंट कर पा रहा हूं। हालांकि शार्ट बॉल विशेषज्ञ माने जाने वाले टाई ने दाएं पैर की कोहनी में फील्डिंग के दौरान चोट लगा ली है, जिसके कारण अब वह तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबोट इस मैच के बाद सीरीज़ में उनकी जगह लेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए टाई का बाहर होना बहुत बड़ी समस्या नहीं होगा, जिसके पास गेंदबाज़ी विकल्प में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन के रूप में अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं। एडिलेड मैच के बाद आस्ट्रेलियाई टीम लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम से ब्रिसबेन और मेलबोर्न में अगले दो मैच खेलेगी। इसके बाद आस्ट्रेलिया घरेलू मैदान पर पाकिस्तान से ट््वेंटी-20 सीरीज खेलेगी, जिसके मैच सिडनी, कैनबरा और पर्थ में होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App