फिक्सिंग में अफ्रीकी क्रिकेटर दोषी, पांच साल की कैद 

By: Oct 20th, 2019 12:05 am

जोहान्सबर्ग – साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गुलाम बोदी को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस खिलाड़ी को स्पॉट फिक्सिंग के आठ मामलों में दोषी पाया गया। प्रिटोरिया की एक अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए गुलाम को यह सजा सुनाई। गुलाम बोदी अफ्रीका के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बोदी को 2015 में घरेलू टी-20 मैचों को फिक्स और नतीजे को प्रभावित करने की कोशिश करने के लिए 20 साल के लिए प्रतिबंधित किया है। सीएसए ने कहा कि बोदी किसी भी मैच को फिक्स करने में सफल नहीं हुए, क्योंकि उनके और साजिशकर्ताओं की कोशिशों को नाकाम कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App