फिटनेस के साथ सफाई का ख्याल

By: Oct 14th, 2019 12:22 am

डलहौजी में स्थानीय लोगों संग सैलानियों ने एक क्विंटल 20 किलो कूड़ा किया इकट्ठा

डलहौजी – पर्यटन नगरी डलहौजी में रविवार को पहला प्लोग रन आयोजित किया गया। इसका नेतृत्व डलहौजी आशीष महाजन ने हिलदारी के सहयोग से किया। इस रन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। गौरतलब है कि प्लोग रन आज के समय मंे पूरे देश मे काफी उत्साह के साथ किया जा रहा है, जिसमें सुबह के समय दौड़ने के साथ रास्ते मे आने वाले कचरे को भी उठाया जाता है, जिससे फिटनेस ठीक रखने के साथ-साथ सफाई भी की जा सकती है। डलहौजी में आयोजित इस रन के दौरान पर्यटकों सहित कुल 12 लोगों ने दो घंटों में ही 70 किलो सूखा कूड़ा और 50 किलो गिला कूड़ा इकट्ठा कर लिया। इसके साथ ही गांधी चौक से पर जाने वाले स्लांट रोड के 300 मीटर हिस्से को साफ कर दिया। हिलदारी प्रोजेक्ट लीड अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कुछ नया करने की बजाय अगर हम लोग दैनिक जीवन में ही इन आदतों को जोड़े तो जल्द ही शहर को साफ  किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एकत्रित कचरे की सार्टिंग करके इन्हें स्वयं सहायता समूह तक पहुंचाया जाएगा, जहां वे  इनसे आकर्षक उत्पाद बना सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App