फिरोजपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

सीमा पर बीएसएफ  ने की फायरिंग तो लौट गया वापस

जालंधर – फिरोजपुर के हुसैनीवाला में सीमा पर सोमवार रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। हालांकि बीएसएफ  जवानों ने जब फायरिंग की तो वह वापस लौट गया। इसके बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इससे पहले आठ-नौ  अक्तूबर को भी फिरोजपुर सीमा पर सात बार पाकिस्तानी ड्रोन दिखे थे। उधर, राज्य के अबोहर सेक्टर में दो पाकिस्तानी नागरिकों के गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। अबोहर सेक्टर में बीएसएफ  द्वारा गिरफ्तार किए गए दो पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद सैफ  के रूप में हुई है। सुरक्षा बल पूछताछ करने के बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप देंगे। उधर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से मंगलवार की सुबह अकारण की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा पर कम से कम दो नागरिक घायल हो गए। सेना ने सुबह पुंछ के करमारा गांव से तीन मोर्टार बरामद किए हैं, जो सक्रिय हालत में थे।