फेस्टिवल सीजन… बिजली कट से तंग दुकानदार

दौलतपुर चौक-नपं दौलतपुर चौक के बाजार में फेस्टिवल सीजन में दिन भर बिजली के कट लगने से व्यवसायी वर्ग काफी परेशान है। स्थानीय दुकानदारों संजीव, देवेन, विनोद,अशोक, रमेश इत्यादि ने बताया कि हर रोज बाजार पहुंचकर जैसे ही दुकानें खोलते हैं, बिजली गुल हो जाती है। बिजली गुल रहने से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव राजू, वरुण डोगरा, संदीप काकू, सतपाल, अंशुल इत्यादि ने बताया कि बिजली कट लगने से स्थानीय दुकानदारों की समस्या से बिजली बोर्ड को अवगत करवा दिया है और अगर दिन के समय व्यवसाय के प्राइम टाइम में बिजली के कट लगना बंद न हुए तो व्यापार मंडल कड़ा विरोध जताएगा। वहीं, इस बारे में एसडीओ अशोक परमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार में बिजली की नई तारे डालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इसी वजह से बिजली के कट लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में उक्त कार्य दो तीन दिन में पूरा  हो जाएगा। इससे भविष्य में बिजली की आपूर्ति सुचारू रहेगी। उन्होंने इस बाबत व्यवसायी वर्ग से दो-तीन दिन तक सहयोग की अपील की है।