फेस्टिवल सीजन में बाजारों में बढ़ी रौनक

By: Oct 23rd, 2019 12:28 am

सोलन –शहर सहित ग्रामीण इलाकों में दीपावली व धन धनतेरस त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़नी शुरू हो गई है। इसके आगमन को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं। लोग अपने घरों में साफ-सफाई से लेकर अन्य तैयारियों में जुट गए हैं। हर तरफ धनतेरस, दिवाली को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से त्योहार का आनंद उठाने की तैयारी में लग चुके हैं। फूल, मिठाई, बरतन, गहने, गाड़ी आदि हर तरह के व्यवसाय से जुड़े लोग इसके लिए कमर कसकर अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे है। सोलन के बाजार में त्योहारी सीजन को लेकर दुकानों पर रौनक छाई हुई है। बाजार के माल रोड, चौक बाजार, लकड़ बाजार सिहत अन्य जगहों पर लोग भीड़ उमड़ रही है। साथ ही महीनों से छोटे कामगार भी घरों की रंगाई पोताई में व्यस्त हैं। इस बार मिट्टी के दीयों की भी बढ़ती मांग ने कुंहारों की दिवाली भी रोशनी से भरने की आस है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आता जा रहा वैसे बाजार से लेकर कस्बों की रौनक बढ़ती जा रही है। मार्केट में लक्ष्मी-गणेश की एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं उपलब्ध है। इस वर्ष दीपावली का पर्व 25 अक्तूबर धनतेरस के साथ प्रारंभ हो रहा है। पांच दिवसीय त्योहार को देखते हुए लोग खरीददारी के लिए बाजार पहुंचने लगे हैं। घर के सजावटी सामान के साथ अन्य जरूरत की सामग्री व आभूषण, कपड़े आदि की खरीद बाजार में हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App