फेस्टिवल सीजन में बाजारों पर एक्साइज डिपार्टमेंट की पैनी नजर

 शिमला – त्यौहारों के सीजन में अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर आबकारी एवं कराधान महकमे की नजर रहती है। त्यौहारी सीजन आ गया है और बाजार में भी भीड़भाड़ बढ़ चुकी है। ऐसे में यहां अवैध रूप से काम करने वाले भी सक्रिय रहते हैं। हालांकि जीएसटी लागू होने के बाद इस तरह के कारोबार  की ज्यादा संभावनाएं नहीं है मगर फिर भी बिना बिल और चोरी का सामान बेचने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में रूटीन के कार्यों से हटकर आबकारी महकमा अवैध कारोबारियों पर नकेल कसता ही है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने ऐसे अवैध कारोबारियों पर नकेल डालने के लिए कसरत शुरू कर दी है और विशेष टीमें बनाकर बाजार में उतारी हैं। मार्किट में यह लोग देखेंगे कि कोई अवैध रूप से कारोबार तो नहीं कर रहा। कई लोगों को पिछले सालों तक पकड़ा जाता रहा है जिन पर टैक्स व जुर्माना लगाया जाता है। जीएसटी के बाद कारोबारियों को ऐसे मामलों में काफी ज्यादा राहत भी मिली है परंतु शिमला व ऊपरी शिमला में छोटे व्यापारियों के साथ मिलकर अवैध धंधा करने वाले कोई ना कोई गैर कानूनी काम करते ही हैं। इनपर आबकारी एवं कराधान विभाग की नजर है जिसने जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया है। बहरहाल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने अवैध कारोबारियों पर नकेल डालने के लिए कसरत शुरू कर दी है।