फेस्टिवल सीजन… स्वास्थ्य विभाग के शिकंजे में मिलावटखोर

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

महकमे ने दो दिन के अंदर ही दो क्विंटल मिलावटी मिठाइयां के साथ पनीर किया नष्ट

चंबा –त्योहारों का सीजन है..ओर मिलवटखौर भी पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग के शिंकजे में हैं। बाजारों मेें मिठायों सहित पनीर जैसी वस्तुओं की डिमांड भी बढ़ गई है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही लोगों की डिमांड को देखते हुए मिठाई के अलावा पनीर जैसी वस्तुओं के विक्रे ताओं ने भी कमाई के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य कि परवाह किए बगैर हेराफेरी को अंजाम देना शुरू कर दिया है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।  दिवाली से पहले बाहरी राज्यों से आ रही रंगदार मिलावटी मिठाई एवं पनीर के साथ ही अन्य खाद्य वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताकि लोगांे के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। पंजाब एंव जम्मू कशमीर के साथ लगते पहाड़ी जिला चंबा में दिवाली महोत्सव से पहले दो दिनों मंे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेढ से दो क्विंटल मिलावटी मिठाईयों की खेप साथ गुणवत्ताहीन पनीर की खेप नष्ट करवाई है। मंगलवार को विभाग की टीम द्वारा चंबा पठानकोट मार्ग पर लगाए गए नाके के दौरान वहां से गुजर रही गाड़ी से एक क्विंटल रंगदार मिठाईयों के साथ 60 किलो गुणवत्ताहीन पनीर नष्ट करवाया है। इसके अलावा विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के अलावा अन्य क्षेत्रों मंें भी विभिन्न मिठाई एवं दूध विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश देकर वहां पर बिकने वाली मिठायों सहित अन्य तरह की खाद्य वस्तुआंे एंव दूध की जांच कर गुणवत्तारिहत मिठाईयों एवं दूध को फैंकवा दिया, साथ ही कई स्थानों से सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लैब में भेजा गया है। विभाग की जांच के बाद उत्पादों में शुद्धता न पाए जाने पर विक्रेताओं पर कर्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। इसके अलावा नियमांे के अनुसार उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App