फोरलेन कंपनी की गाडि़यां रोकी

मंडी -फोरलेन निर्माण कार्य में लगी केएमसी कंपनी के खिलाफ बल्ह घाटी के गागल क्षेत्र के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बल्ह घाटी को जोड़ने वाली लेफ्ट बैंक गागल मार्ग की खस्ताहालत से लोग बुरी तरह से गुस्साए हुए हैं। गुस्साए लोगों ने सोेमवार को केएमसी कंपनी की गाडि़यों को रोक दिया और कर्मचारियों का घेराव किया। यही नहीं गुस्साए लोगों ने इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने व सड़क सुधारने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे खराब हालत मंडी से मलोरी बैहना तक की है, जहां से होकर फ ोरलेन का निर्माण हो रहा है। गांव मलोरी के निशांत शर्मा, भवानी सिंह, मोहन लाल ठाकुर, महिला मंडल प्रधान सुमन, चिंता ठाकुर, विक्की ठाकुर व मुरारी लाल आदि ने कहा कि मंडी से मलोरी बैहना रोड की हालत इस कद्र खराब है कि वहां से न तो निगम, न प्राइवेट बसें व न ही अन्य वाहन चल पा रहे हैं। फोरलेन के कार्य की वजह से पूरी सड़क खराब हो चुकी है, जबकि यह व्यस्त मार्ग है। जहां पर हर रोज सैकड़ों वाहन मंडी से घनी आबादी वाली बल्ह घाटी की ओर आते हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है कि स्कूल-कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को पैदल ही जाना पड़ रहा है। उन्हांेने कहा कि गुस्साए लोगों ने निर्माण कंपनी के वाहन रोक कर संकेत दे दिया है, अगर अब भी यह मार्ग सही नहीं किया गया तो न केवल फ ोरलेन के काम को बंद करवा देंगे, बल्कि चक्का भी जाम कर देंगे। महिला मंडल की प्रधान सुमन ने भी इसी तरह का ज्ञापन देकर लोगों की परेशानी को खत्म करने का आग्रह किया है। उधर, एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि कंपनी को सड़क ठीक करने के आदेश दिए जाएंगे।