फोरलेन प्रभावितों की दिक्कतें जल्द होंगी दूर

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

मनाली – फोरलेन परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान को प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक हाल ही में मंडी में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महंत ने बताया कि बैठक में जनता की समस्याओं व शिकायतों काअजेंडा सिलसिलेवार उपायुक्त के सम्मुख रखा। इस दौरान सड़क निर्माण से प्रभावित रास्ते, कुल्हें, नालियां,कुंए, हैंडपंप, बिजली व पाइप लाइनों की बहाली, घरों के ऊपर से गुजरती बिजली लाइनों, व भूमिगत पानी की पाइप लाइनों को हटाने, जहां सड़क जमीन से ऊंची अथवा नीची है, वहां सर्विस रोड की व्यवस्था करने तथा रिटेनिंग वाल लगाने, सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नालियों व ड्रेनेज की व्यवस्था की करने, आरओडब्ल्यू से सटी-बाहर भूमि पर हो रहे नुकसान के संदर्भ में प्रभावितों को तुरंत उचित मुआवजा देने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने संबंधित उपमंडल अधिकारियों की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों व प्रभावितों से बात करके रास्ते, कल्वर्ट, नालियों, बिजली, रिटेनिंग वाल, सर्विस रोड व क्त्रॉसिंग की समस्याओं का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। पर्यावरण व धूल की समस्या के लिए निर्माण कंपनियों को पंचायतों के साथ तालमेल कर टेंकर चलाने का फैसला किया गया। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महंत से आग्रह किया कि वे अधिगृहित भूमि में स्थित परिसम्पतियों के लटके अथवा अधूरे अवार्ड के मामले व सार्वजनिक रास्तों व सड़कों के मामले पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर अलग से उपायुक्त से चर्चा करें। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महंत ने कहा कि अधिसूचना के करीब दस महीनों बाद हुई यह जिला स्तरीय बैठक सकारात्मक रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App