फोरलेन…सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

नूरपुर के लोगों ने फोरलेन बॉडी के बैनर तले संयुक्त आफिस भवन के परिसर में खोला मोर्चा

नूरपुर –उपमंडल नूरपुर के तहत बनने वाले फोरलेन से प्रभावित होने वाले लोगों ने फोरलेन लोक बॉडी के बैनर तले मंगलवार को नूरपुर के संयुक्त कार्यालय भवन के प्रांगण में सरकार के खिलाफ  रोष प्रदर्शन कर सरकार से फोरलेन  के निर्माण बारे स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। फोरलेन लोक बॉडी ने सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि मुख्यमंत्री फोरलेन सड़क निर्माण के बारे में स्थिति स्पष्ट कर यह बताएं कि उपमंडल नूरपुर में यह सड़क मार्ग बनना है या नहींं, अन्यथा फोरलेन लोक बॉडी के सदस्य व प्रभावित लोग 14 दिन के बाद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी।इस बारे में उन्होंने एसडीएम नूरपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय भूतल एंव राजमार्ग परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर इस बारे स्थिति स्पष्ट करने की मांग की ताकि लोग इस बारे में जान सके कि फोरलेन बनना है या नहीं। लोग चाहते है कि फोरलेन पठानकोट-मंडी सड़क मार्ग जल्द बने और इससे विकास को तेजी मिले, परंतु सरकार, प्रशासन व संबंधित विभाग की चुप्पी ने लोगों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। ऐसी स्थिति में न तो लोग अब फोरलेन सड़क मार्ग पर बनने वाली जगह पर कोई व्यवसाय कर पा रहे है और न ही कहीं और जा पा रहे है।  इस बारे में फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया ने बताया कि उपमंडल नूरपुर के तहत बनने वाली फोरलेन के निर्माण को लेकर सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी और इस बारे में प्रभावित लोगों ने अपना कारोबार समेत कर दूसरी जगह पर शिफ्ट करना आदि शुरू किया है। इससे पहले भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के महासचिव एवं भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने भी सरकार से फोरलेन बारे स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। इस अवसर पर अन्य नेताओं ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

एसडीएम के बोल

फोरलेन लोक बॉडी द्वारा ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि फोरलेन लोक बॉडी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें उपमंडल के तहत बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग के स्टेट्स के बारे में  स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App