फोरेंसिक जांच को मंडी भेजे सैंपल

नशे की ओवरडोज माना जा रहा मौत का कारण, पुलिस को मिली सामग्री

बिलासपुर – शहर के निहाल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का कारण नशे की ओवरडोज को माना जा रहा है। मौके से पुलिस को सीरिंज और चम्मच बरामद हुआ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों का सेवन किया था, जो उसकी मौत का कारण बन गए। हालांकि पुलिस ने मृतक का विसरा और ब्लड सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए मंडी भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। गौरतलब है कि शहर के निहाल सेक्टर का रहने वाला आदित्य नामक युवक गत शुक्रवार को दोपहर बाद के समय लापता हो गया था। अपने स्तर पर उसे ढूंढने के तमाम प्रयास नाकाम हो जाने पर परिजनों ने आधी रात को ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गत शनिवार देर शाम लापता युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर फायर ब्रिगेड आफिस और पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कशॉप के पास सुनसान जगह से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था। सूत्रों के अनुसार मौके से पुलिस को सीरिंज और चम्मच जैसी सामग्री बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यह सामग्री चिट्टा जैसे नशों के सेवन के लिए प्रयोग में लाई जाती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने ज्यादा मात्रा में नशे का सेवन कर लिया था। नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हो गई।