फोरेस्ट ऑफिसर्ज को प्रोमोशन का तोहफा

By: Oct 16th, 2019 12:07 am

एक एडीशनल प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर के साथ पांच चीफ कंजरवेटर बनाए

शिमला – हिमाचल सरकार ने दिवाली से ठीक पहले वन विभाग के अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इसके तहत एक एडीशनल प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट तथा पांच अफसरों को चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट के पद पर प्रोमोशन दी गई है। इसके अलावा डीएफओ रैंक के आठ अफसरों को कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट की पदोन्नति दी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात तीन वन अफसरों को परफॉर्मा प्रोमोशन का तोहफा दिया गया है। वन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अमिताभ गौतम को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा वर्ष 1989 बैच के पवनेश कुमार, राजेश जे. इक्का, एचके गुप्ता और मनोज भैक को कंजरवेटर से चीफ कंजरवेटर पद पर प्रोमोशन दी गई है। वर्ष 1993 बैच के आईएफएस संजय सूद को भी चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट बनाया गया है। इसके अलावा आठ वन मंडलाधिकारियों (डीएफओ) को कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट पद का तोहफा दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 1996 बैच के प्रदीप ठाकुर, हर्षवर्द्धन और एसके मुसाफिर अब कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट होंगे। इसी तरह वर्ष 1997 बैच के बीएस राणा और 1998 बैच की उपासना पटियाल को कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट बनाया गया है। वर्ष 1999 बैच के पुष्पेंद्र राणा, आरएस पटियाल और एसएस कटैक को भी इसी पद पर पदोन्नति दी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात वर्ष 1996 बैच के जीसी हॉसर तथा वर्ष 1997 बैच के कुनाल सत्यार्थी और एसडी शर्मा को राज्य सरकार ने ग्रांट परफॉर्मा प्रोमोशन का तोहफा दिया है। इसके तहत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद इन अफसरों को भी पदोन्नति के साथ तैनाती मिलेगी। उल्लेखनीय है कि वन विभाग में पदोन्नतियां लंबे समय से लटकी थीं। राज्य सरकार ने दिवाली से ठीक पहले इन सभी अफसरों को प्रोमोशन का यह बड़ा तोहफा दिया है। इसके अलावा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 सितंबर को आयोजित की गई थी। वन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

पवन कुमार होंगे डीएम

हिमाचल सरकार ने हिमाचल प्रदेश वन सेवाएं अधिकारी पवन कुमार को कांगड़ा जिला के नुरपूर स्थित वन डिपो में फ्लाइंग स्क्वायड में डीएम पद पर तैनाती दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App