बख्शे नहीं जाएंगे रेल हादसे के सभी आरोपी

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कार्रवाई न करने की खबर का किया खंडन

चंडीगढ़ – दशहरा 2018 रेल हादसे में राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई न करने की मीडिया रिपोर्टों को रद्द करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने सोमवार को कहा है कि छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ  पहले ही विभागीय कार्रवाई आरंभ की हुई है, जबकि नगर निगम अमृतसर के सात कर्मचारियों को इस मामले में चार्जशीट जारी की हुई है। मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट के अनुसार इन पुलिस कर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निभाने में लापरवाही की और इनके खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई के आदेश दिए थे। 19 अक्तूबर, 2018 को घटी इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच मुख्यमंत्री के आदेशों पर जालंधर डिवीजऩ के कमिश्नर बी पुरूषार्थ ने की थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 58 लोगों की मौत हो गई थी और 71 ज़ख्मी हो गए थे। हाल ही में प्रकाशित ताज़ा रिपोर्टों का नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून के अनुसार दोषी पाए जाने वालों के खि़लाफ़ बनती कार्यवाही की जा रही है और जांच रिपोर्ट को अनदेखा करने का सवाल ही नहीं पैदा होता जैसे कि मीडिया के एक हिस्से ने राज्य सरकार पर दोष लगाए हैं। कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सही उपायों का सुझाव देने के लिए विस्तार में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

समागम से 15 दिन पहले करें सूचित

ऐसे समागमों के लिए प्रबंधकों को सभी जरूरी जानकारी वाली चैक लिस्ट सूची सहित समागम से कम-से-कम 15 दिन पहले आवेदन पत्र देना होगा। प्रबंधकों को सुरक्षा, फायर टैंडरों, सफाई आदि के लिए भुगतान देना होगा। इसके अलावा ऐसे समागमों की वीडियोग्राफी करना अनिवार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App