बच्ची के बाद मां की मौत

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

करसोग – उपमंडल करसोग के दूरदराज खन्योल बगडा क्षेत्र में गत दिन रिंगडों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने वाली घटना में जहां तीन वर्षीय शिवानी की मौत पिछले कल हो चुकी है वहीं उस घटना के बाद शिमला में उपचार के लिए भर्ती करवाई गई इस परिवार की एक और महिला कौशल्या देवी की भी शनिवार को आईजीएमसी में मौत हो जाने वाले पता चला है। जबकि रिंगडों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई तीसरी महिला रोशनी देवी शिमला आईजीएमसी में उपचाराधीन है। गौरतलब है कि गुरुवार देर से आए उपमंडल करसोग के दूरदराज खन्योल बगड़ा क्षेत्र के सियांजली गांव में परिवार के तीन सदस्य अपने खेतों में काम करने गए थे कि अचानक रिंगडों ने तीनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस घटना में 3 वर्षीय शिवानी की मौत करसोग अस्पताल की और लाते हुए रास्ते में हो गई जबकि दो महिलाएं सास तथा बहू रोशनी देवी व कौशल्या को शिमला आईजीएमसी में रेफर कर दिया गया उसमें पुलिस थाना करसोग से जानकारी मिली है कि 3 वर्षीय शिवानी की माता कौशल्या देवी की मौत भी शनिवार को शिमला में हो गई है। विदित रहे कि रिंगडो के हमले में गंभीर रूप से ताउम्र गहरे जख्म झेलने वाला परिवार निर्धन बताया जा रहा है जिस पर अचानक दुखों का पहाड़ टूटा है संबंधित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग रखते हुए कहा कि उक्त परिवार की सहायता की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App