बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार कुछ ही मिनटों में लाल, उतार-चढ़ाव जारी

By: Oct 7th, 2019 10:39 am

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत 180 अंकों की उछाल के साथ 37853 अंकों पर हुई। वहीं, एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 21 अंक चढ़कर 11,196 पर खुला। हालांकि, शुरुआती मिनटों में ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया।सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स पिछले कारोबारी सेशन की क्लोजिंग के मुकाबले करीब 60 अंक नीचे यानी 37,614 अंकों पर काोरबार करता देखा गया। वहीं निफ्टी 35.80 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 11,138.95 पॉइंट्स पर दिखाई दिया।सेंसेक्स के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें यस बैंक, वेदांता, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस प्रमुख हैं। वहीं, इंडसइंड, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, ऐलऐंडटी और टीसीएस गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App